उदयगढ़। शासकीय सेवकों को कार्यस्थल/मुख्यालय पर ही निवास करने संबंधी शासन के आदेश के चलते उदयगढ़ सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयगढ़ के बीस से अधिक मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (एएनएम व एमपीडब्ल्यू) को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। परेशान स्वास्थ्य कायकर्ताओं ने वेतन की मांग को लेकर शनिवार को स्वास्थ्य संघ के अध्यक्ष सरदारसिंह डामोर के नेतृत्व में सीबीएमओं डाॅ मोतीसिंह को सीएमएचओ आलीराजपुर के नाम ज्ञापन सोपा है।
इन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में शासन के आदेश को लेकर आक्रोश है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होने अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से किया है और कर रहे हैं। कार्य को लेकर जब किसी को कोई शिकायत नही तो एसे में उनका वेतन रोकना ठीक नहीं है।
एएनएम शशी गेहलोत, दुर्गा गौड, मीना चैहान, एमपीडब्ल्यू जेराल्ड जोसेफ का कहना है कि वे उदयगढ़ मुख्यालय पर रहते हैं और उनका कार्यस्थल भी यहां से मात्र 04-05 किलोमीटर के दायरे में है। निर्मला मकवाना, एलिजाबेथ मसीह का कहना है कि उपस्वास्थ्य केन्दों पर अकेली महिला का रहना खतरे से खाली नहीं है। निवास की उचित व्यवस्था नहीं है। शषी मोर्य, प्रेमलता शर्मा का कहना है कि नोकरी उनकी जरुरत है और परिवार की जिम्मेदारी भी निभाना है। एसे में वेतन रोकना उचित नहीं है।
‘‘स्वास्थ्य कार्यकर्ता समय पर ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, हमने अभी तक किसी को षिकायत का मोका नहीं दिया है और न ही आगे देंगे। वेतन हमारा हक हे, हमें समय पर मिलना चाहिए।’’
सरदारसिंह डामोर, स्वास्थ्य संघ अध्यक्ष
‘‘मुख्यालय पर रहने का शासन का आदेश है, निवासरत होने का प्रमाण और पुष्टि होने के उपरांत ही वेतन जमा होगा। ज्ञापन मिला है, उचित कार्रवाई हेतु सीएमएचओ आलीराजपुर को अग्रेषित किया गया है।’’
डाॅ मोतीसिंह, सीबीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयगढ़