व्यापमं की परीक्षा संडे को, 45 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे

भोपाल। मप्र व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित लेखाकार, जूनियर ऑडिटर और खाता सेवा संवर्ग भर्ती परीक्षा रविवार को होगी। परीक्षा में 44 हजार 800 परीक्षार्थी शामिल होंगे। एग्जाम राजधानी सहित प्रदेश के 8 शहरों में होगा। परीक्षा के लिए सभी शहरों में 114 और भोपाल में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजधानी के परीक्षा केंद्रों पर 4500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। एग्जाम सुबह 10 से 12.15 और दोपहर 2 से शाम 4.15 बजे तक चलेगा। परीक्षा में निगरानी रखने के लिए व्यापमं और जिला प्रशासन ने दल भी गठित किए हैं।

सत्यापित प्रवेशपत्र अनिवार्य
परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र राजपत्रित अधिकारी से हस्ताक्षर कराकर लाना होगा। इसके अलावा पहचान पत्र भी लेकर आना अनिवार्य है। इसके बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिलेग।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });