रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। हाईटेंशन वायर से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामले में थाना जतारा क्षेत्र मे नदीगुढा की नदी मे नहाते समय पानी मे हाईटेंशन वायर का करंट दौड़ जाने चार लडको की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया।
घटना के संबंध मे जतारा थाना प्रभारी ने बताया कि संजय अहिरवार निवासी नदीगुढा ने थाना आकर बताया कि आज दोपहर मे गाॅव के चार नाबालिग लड़के जिनमे कौषल पुत्र कृपाराम उम्र 15 वर्ष, बृजेन्द्र पुत्र भुमानी अहिरवार उम्र 14 वर्ष, सुनील पुत्र हल्लू अहिरवार उम्र 13 वर्ष, दीपक पुत्र हरिराम अहिरवार उम्र 13 वर्ष। एक साथ चारो गाॅव के पास से निकली नदी मे नहा रहे थे। नदी के जलाशय के उपर से निकली हाईटेंशन लाइन का फ्यूज कंडेक्टर टूट गया और हाईटेंशन वायर पानी मे गिर गया।
नदी में करंट का तेज झटका आया और मौके पर ही चारों लड़कों की मौत हो गई। करंट इतना भयानक था की चारों लडके बुरी तरह झुलस गए। सूचना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचकर मर्ग कायम कर लिया है।
गाॅव मे एक साथ एक ही समुदाय के चार लडकों की चिता जलने से गाॅव मे मातम छाया हुआ हे। लोगो का कहना हे की वर्षों से बिजली विभाग ने लाइन का फ्यूज कडेक्टर नही बदले। अगर हर साल विभाग लाइन का फ्यूज कडेक्टर बदलता तो यह हादसा नही होता।