भोपाल। राज्य शिक्षा केन्द्र ने पाँचवीं एवं आठवीं कक्षा के बाह्य मूल्यांकन संबंधी गतिविधियाँ समय-सीमा में पूर्ण करवाने को कहा है।
इसके लिए संभागीय संयुक्त संचालकों को अपने स्तर से जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ सतत समीक्षा करने के निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, प्राचार्य डाईट को पूर्व में निर्देश दिये जा चुके हैं। प्रत्येक जिले द्वारा समय-सीमा में कार्य पूरा करने के लिए गतिविधि केलेण्डर भी उपलब्ध कराया गया है।