भोपाल। प्रदेश के कॉलेजों में लम्बे समय से उठ रहे दो सवालों पर उच्च शिक्षा मंत्री उमांशकर गुप्ता ने अपना बयान दिया है। उनके अनुसार न अब सेमेस्टर सिस्टम होगा और न ही छात्रसंघ के चुनाव कराए जाएंगे। इन दोनों ही प्रश्नों को लेकर प्रदेश के छात्र असमंजस की स्थिति में थे।
गुप्ता ने बताया कि यूजीसी के आदेश के बाद अब प्रदेश में जल्द ही सेमेस्टर सिस्टम बंद करने की तैयारियां शुरू हो रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि कॉलेजों में अब सेमेस्टर सिस्टम को बंद इस सत्र के बाद ही कर दिया जाएगा। गुप्ता के अनुसार इस दिशा में विभाग बहुत ही सक्रिय होकर काम कर रहा है। सेमेस्टर सिस्टम के संदर्भ में सभी कॉलेजों की रिपोर्ट मंगाई जा रही हैं। जिसके बाद सेमेस्टर प्रणाली को खत्म कर दिया जाएगा।
सेमेस्टर सिस्टम का विरोध छात्र लम्बें समय से कर रहे थे हाल ही में एवीबीपी ने कलेक्टर आफिस में भी सेमेस्टर प्रणाली को बंद करने के लिए प्रदर्शन किया था। साथ ही सरकार का चेतावनी भी दी थी कि अगर सेमेस्टर प्रणाली बंद नहीं होती है, तो सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा। क्योेंकि छात्रों को मानना था कि दो बार परीक्षाएं होने से उन पर तनाव ज्यादा होता है और रिजल्ट ज्यादा खराब होते हैं।
वहीं हाल में चर्चो का विषय बनें छात्रसंघ चुनाव के विषय में भी गुप्ता ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि छात्र संघ चुनाव करवाने के पक्ष में सरकार नहीं हैं। इस विषय में सरकार का ये अन्तिम फैसला हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास एक छात्रसंघ चुनाव को लेकर डाफ्ट गया था। ये बात गलत है ऐसा कोई डिफ्ट विभाग ने नहीं बनाया हैं और न हीं भेजा हैं। हालांकि सरकार के इस फैसले से छात्रों के अंदर अंसतोष हैं। क्योंकि छात्र चाहते है कि वे भी कॉलेज स्तर पर राजनीति में आए।