Ambika Paints and Hardware Stores पर छापा

भोपाल। टैक्स चोरी कर रहे अम्बिका पेंट्स एंड हार्डवेयर स्टोर पर छापामार कार्रवाई की गई। इस छापे में चोरी पकड़ी गई और व्यापारी ने टैक्स के साथ पेनाल्टी भी जमा कराई।

वाणिज्यिक कर विभाग ने राजधानी के बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी अम्बिका पेंट्स एंड हार्डवेयर पर कार्रवाई करते हुए कर चोरी उजागर की है। विभाग की टीम ने गुरुवार दोपहर बाद अम्बिका पेंट्स एंड हार्डवेयर के एमपी नगर जोन-2 स्थित शोरूम पर कार्रवाई शुरू की। कंपनी के संचालक अनिल महोबे द्वारा अलग-अलग नाम से पांच फर्में बनाई गई थी और बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार किया जा रहा था और संबंधित टैक्स अदा नहीं किया गया है।

कार्रवाई के बाद कंपनी ने 15 लाख रुपए टैक्स के रूप में विभाग को जमा कराए हैं। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी रही। विभाग की टीम ने बिल बुक, रजिस्टर और कम्प्यूटर का डाटा जब्त कर लिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!