भोपाल। राजधानी के बिजली उपभोक्ता अब एनी टाइम पेमेंट (एटीपी) मशीन पर चेक से भी बिल का भुगतान कर सकेंगे। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने लोगों की सहूलियत के लिए नई व्यवस्था शुरू की है। एटीपी मशीनों पर बिल नंबर और राशि टाइप कर भुगतान किया जा सकता है।
इस सुविधा के लिए शहर की कुल 24 एटीपी मशीनों में से आधी से ज्यादा को अपडेट कर दिया गया है। हालांकि इसमें रसीद नहीं मिल रही है। इस त्रुटि को बिजली कंपनी जल्द दूर करने का दावा कर रही है। शहर में करीब 3 लाख 50 हजार बिजली उपभोक्ताओं में करीब 30 फीसदी बिल भरने के लिए एटीपी का उपयोग करते हैं। अभी तक एटीपी मशीनों पर सिर्फ कैश ही जमा होता था।
बिजली कंपनी ने बिल भुगतान के कंज्यूमर केयर एंड बिलिंग (सीसीएनबी) सॉफ्टवेयर को भी अपडेट कर दिया है। नया बिलिंग सॉफ्टवेयर शहर के सभी चारों वृत्तों में अपलोड कर दिया गया है। इसका फायदा यह भी है कि उपभोक्ता अब एक डिविजन का बिल दूसरे डिविजन में भी जमा कर सकेंगे। मसलन छोला क्षेत्र में रहने वाला उपभोक्ता एमपी नगर स्थित बिजली कंपनी के दफ्तर में बिल जमा कर सकेगा। बीते तीन महीने से यह व्यवस्था पूरी तरह बंद थी। जबकि बिलों की रीडिंग और भुगतान में गड़बड़ियों की शिकायतें भी लगातार मिल रही थी। नए सॉफ्टवेयर से यह गड़बड़ी खत्म हो जाएगी।
यहां मशीनें अपडेट
अरेरा कॉलोनी, रचना नगर, एमपी नगर, टीटी नगर, वल्लभ नगर, शाहपुरा, रॉयल मार्केट, मिनाल रेसीडेंसी, नादरा बस स्टैंड, कोटरा, शिवाजी नगर, संत हिरदाराम नगर, चांदबड़, सुल्तानिया, छोला, जहांगीराबाद में एटीपी मशीनों पर बिल जमा किए जा सकते हैं। ये मशीनें सुबह 8 से रात 8 बजे तक काम करती हैं।
हमने एटीपी मशीनों से चेक के जरिए बिल भुगतान की सुविधा शुरू की है। अभी तक मशीन से सिर्फ कैश पेमेंट होता था। बिलिंग सॉफ्टवेयर भी अपडेट हो गया है। इससे बिजली बिलों को लेकर आ रही शिकायतें दूर हो जाएंगी।
अनिल कुमार खत्री, महाप्रबंधक, शहर वृत, बिजली कंपनी