अब सरकारी दफ्तरों में नहीं जाएगी बिजली

भोपाल। मध्यप्रदेश के 10 लाख से ज्यादा शासकीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। कम से कम अब आफिसों की बिजली तो गुल नहीं होगी। सरकार विभिन्न शासकीय विभागों में 6 मेगावाट के सोलर पावर पैक लगाने जा रही है।

ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में 31/03/2015 को मंत्रालय में हुई ऊर्जा विकास निगम संचालक मंडल की बैठक में वर्ष 2015-16 के 303.60 करोड़ रुपये के बजट का अनुमोदन किया गया। बैठक में प्रदेश के विभिन्न शासकीय विभाग में 6 मेगावाट के सोलर पावर पैक स्थापित करने तथा सिंहस्थ के मद्देनजर उज्जैन तथा आसपास के शहरी क्षेत्र में एलईडी लाईट्स युद्ध-स्तर पर लगाने का भी निर्णय लिया गया।

ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल की सहमति से बैठक में इस वित्त वर्ष में निगम द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र, अस्पताल, थानों, तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों एवं मत्स्य केन्द्रों में करीब 6 मेगावाट सोलर पैक की स्थापना का निर्णय लिया गया। वन एवं लोक स्वास्थ्य विभाग की परियोजनाओं में सोलर पम्प एवं सोलर लाईट्स की स्थापना करने का निर्णय लिया गया। साथ ही निगम द्वारा संचालित अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में अपर मुख्य सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा श्री एस.आर. मोहन्ती, आयुक्त एवं प्रबंध संचालक श्रीमती गौरी सिंह, प्रबंध संचालक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी श्री विवेक पोरवाल मौजूद थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });