मेरी बात मान जाओ, रातों रात मालामाल हो जाआगी

भोपाल। राजधानी में किस तरह खुलेआम सेक्स रैकेट संचालित हो रहे हैं और कितनी बेधड़क तरीके से वो लड़कियों को अपने जाल में फंसा रहे हैं, यह मामला इसका जीता जागता सबूत है। पहले एक महिला को शेयर मार्केट में प्रॉफिट कराने का झांसा देकर उसकी तमाम जमा पूंजी हड़प ली गई, जब वो कंगाल हो गई तो उसे अंधेरीरात के काले कारोबार में शामिल होने के लिए कहा गया। 

फरहा की अपने पड़ोस में रहने वाली नजमा से जान-पहचान थी। शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर नजमा ने पहले उससे 2 लाख रुपए ऐंठे। उसके बाद जब फरहा ने नजमा से पैसे मांगे तो इंकार कर दिया और कहा कि पैसे तो हमारे पास नहीं है। मेरी मानो और तुम देह व्यापार में आ जाओ, रोज 10 हजार रुपए कमाओगी। यह सनसनीखेज खुलासा खुद फरहा ने मीडिया के सामने किया।

सहानुभूति जताकर लिए 2 लाख रुपए
लालघाटी के पास बरेला गांव में फरहा के पड़ोस में नजमा रहती थी। फरहा की जरूरत के समय, नजमा ने 2 हजार रुपए दिए और सहानुभूति बढ़ाई। बाद में शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर 2 लाख रुपए थोड़े-थोड़े कर ले लिए। ये पैसा फरहा ने स्वयं सहायता समूह से लोन लिया था और जेवर आईएफएस कंपनी में गिरवी रखे थे।

पराए मर्दों के साथ सोना होगा
जब फरहा ने अपने रुपए वापस मांगे तो 23 मार्च को नजमा ने अपने घर पर बुलाया जहां उसका पति माजिद भी था। वहां उसने दुर्व्यवहार किया । दोनों ने नजमा से कहा कि, हमारा कहना मानों, रातों-रात मालामाल हो जाओगी। तुम्हें पराए मर्दों के साथ सोना होगा। इंकार करने पर दोनों ने मिलकर मारा और धमकी दी की यदि किसी को इस बारे में बताया तो जान से मार देंगे, तेरे पति के खिलाफ बलात्कार का झूठा मुकदमा लगा देंगे। अगर कहना नहीं माना तो चेहरे पर तेजाब फेंक देंगे।

तीन दिन तक रही घर से बाहर
इस बात से घबराकर फरहा, अपने परिचित के यहां चली गई। तीन दिन तक जब वह घर नहीं आई तो फरहा की मां शाहनवाज खान ने कोहेफिजा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

ठगी का षडयंत्र रचा कर फंसा दिया
फरहा के द्वारा देह व्यापार से इंकार करने पर नजमा और उसकी रिश्तेदार मुमताज, कहकशा, नबीला ने मिलकर षडयंत्र रचा और नजमा के घर की ही 12-15 महिलाएं कोहेफिजा थाने में आवेदन देने गई औैर कहा कि, फरहा हमसे 15 लाख रुपए ऐंठ कर भाग गई है। जबकि स्वयं नजमा सट्टा खिलाती है। नजमा के खिलाफ कोहेफिजा थाने में ही प्रकरण दर्ज है।

एक साल से नहीं भरी गई बच्चे के स्कूल की फीस
फरहा, बरेला गांव में 10 सालों से रह रही है। उसके पति बैरागढ़ में मैकेनिक का काम करते हैं और 300 रुपए रोज कमाते हैं। नजमा से मुलाकात होने के बाद, उसने शेयर मार्केट में पैसा दोगुना करने का लालच दिया। उसके बाद से फरहा, इस जाल में फंसती गई। फरहा का लड़का, टीएम कान्वेंट स्कूल में पढ़ता है जिसकी फीस भी 1 साल से नहीं भरी गई है। वहीं, फरहा के पास जो एक्टिवा थी, वह भी गिरवी रखी हुई है।

खौफजदा हो गए हैं, मोबाइल बंद करा दिया है
इस घटना से हम बहुत खौफजदा हो गए हैं। फरहा का मोबाइल बंद करा दिया गया है और वह अपने रिश्तेदार के यहां चली गई है। पुलिस भी उन्हीं लोगों का पक्ष ले रही है।
शाहनवाज खान, फरहा की मां

मामले को दिखवाता हूं
इस मामले की मुझे अभी पूरी जानकारी नहीं है। संबंधित थाने से जानकारी मंगवा कर दिखवाता हूं। यदि इसमें किसी के साथ कोई गलत बात हो रही है तो उसकी जांच करवाता हूं।
डी श्रीनिवास वर्मा, डीआईजी भोपाल,मप्र पुलिस

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });