भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की तीन दिवसीय बैठक 2 अप्रैल से बेंगलूरू (कर्नाटक) में आहूत बैठक में शामिल होनें के लिए मध्यप्रदेश से राष्ट्रीय कार्यसमिति के पदाधिकारी, सदस्य, स्थाई आमंत्रित सदस्य एवं प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश संगठन महामंत्री आज रवाना हुए। याद दिला दें कि इस बैठक में शिवराज सिंह चौहान पर भी अनौपचारिक चर्चा होनी है। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में शिवराज की विदाई की तारीख तय की जाएगी।
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद श्री प्रभात झा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री सौदान सिंह, राष्ट्रीय सचिव व सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, कार्यसमिति सदस्य में केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज, केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत, श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, सांसद श्री प्रहलाद पटेल, श्री अनिल माधव दवे, वरिष्ठ मंत्री श्री कैलाष विजयवर्गीय, स्थाई आमंत्रित सदस्य मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा, श्री कैलाश जोशी, केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती एवं वरिष्ठ मंत्री श्री बाबूलाल गौर, विशेष आमंत्रित सदस्य विधायक श्री जयभान सिंह पवैया, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान एवं पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री अरविन्द मेनन बेंगलूरू में आयोजित राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में शामिल होंगे।