भोपाल। हर पिता अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी पढ़ाई कराने की कोशिश करता है फिर चाहे उसे कुछ भी क्यों ना करना पड़े, यही पढ़ाई की मंहगाई परिवारों में तनाव का कारण बनती है। ऐसे ही तनाव केे चलते एक छात्रा फांसी पर झूल गई, क्योंकि वो नहीं चाहती थी कि अपने पापा पर और ज्यादा बोझ बने।
अवधपुरी में 21 साल की सोनू प्रजापति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना शुक्रवार सुबह 6.15 से 6.30 बजे के बीच की है। साेनू ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है-'पढ़ाई में खर्चा ज्यादा हो रहा है। शादी में भी खर्चा होना है, जो उसके पापा नहीं दे सकते। इसी वजह से वह सुसाइड कर रही है।'
साेनू ने जहां सुसाइड किया, वह उसके ताऊ पीएल प्रजापति का घर था। वह यहां डेढ़ साल से रह रही थी और आईटीआई में फिटर ब्रांच में सेकेंड ईयर की छात्रा थी। अभी उसके तीसरे सेमेस्टर के पेपर खत्म हुए थे और अगस्त में आईटीआई की पढ़ाई भी पूरी होने वाली थी।
घटना सुबह 6.15 से 6.30 के बीच की है। सुबह सोनू का चचेरा भाई ताईक्वांडो की क्लास में गया तो वह जाग रही थी। सोनू के साथ कमरे में ताई सोती थी लेकिन वह भी सुबह घर के बाहर ही घूमने निकल गई। घर में उस समय कोई नहीं था। जब ताई घूम कर कमरे में आई तो उन्हें दरवाजा बंद मिला।
बाद में पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया तो देखा कि सोनू ने दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली है। जब यहां पुलिस आई तो पलंग के सिरहाने डायरी में सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था,' मेरे पढ़ाई में खर्चा किया और आगे भी लगेगा। मेरी शादी भी होनी है जिसमें पैसा खर्च होगा जो हमारे पास नहीं है। इसीलिए मैं सुसाइड कर रही हूं।'
सीहोर में रहकर करती थी पढ़ाई
सोनू के पिता राजेंद्र प्रजापति रीवा में रहते हैं और किसान हैं। सोनू, भोपाल में अपने ताऊ-ताई के पास रह कर सीहोर में आईटीआई की पढ़ाई कर रही थी। 10वीं में उसके परसेंट कम थे, इसलिए वह सीहोर के आईटीआई से पढ़ाई कर रही थी। उसके साथ उसकी चचेरी बहन रानू भी आईटीआई कर रही थी। वे दोनों सीहोर में ही किराए से कमरा लेकर रहते थे और छुट्टी होेने पर भोपाल आते थे। अभी भी छुट्टियां चल रही थी जिसकी वजह से वे दोनों घर आई थी। साेनू के दो भाई और एक बहन हैं। वह घर में सबसे बड़ी थी और अपने पापा की उम्मीदों पर खरी उतरने की कोशिश कर रही थी।
साेनू की पढ़ाई का खर्च उसके ताउजी ही उठाते थे। उसके पिताजी चार भाई थे जिनमें से तीन रीवा जिले में गांव टेढ़खुर्द ही रहते है और खेती किसानी करते थे। सोनू के ताऊ भोपाल में रहते हैं और बीएचईएल में सर्विस करते हैं। जिनके यहां रहकर वह पढ़ाई कर रही थी। साेनू के ताऊ भी अभी गांव में थे।
पता लगाया जाएगा, क्यों की आत्महत्या
अवधपुरी में एक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। अभी ये भी पता लगाया जाएगा कि आत्महत्या क्यों की।
वीरेंद्र मिश्रा, टीआई, गोविंदपुरा थाना