नईदिल्ली। महंगाई की मार से परेशान आम पब्लिक के लिए थोड़ी राहत की खबर है। पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी हुई है। पेट्रोल के दाम 49 पैसे और डीजल के दाम 1.21 रुपये घटे हैं।
पेट्रोल-डीजल की घटी हुई कीमतें बुधवार आधी रात से लागू होंगी. दरों में बदलाव के बाद दिल्ली में पेट्रोल 60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 48.50 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
गौरतलब है कि कई बार बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रो पदार्थों की कीमतें घटी हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटने की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम की गई हैं।