छतरपुर। यदि कोई चोरी का सामान आपके घर से बरामद हो तो क्या होगा। पुलिस पकड़ ले जाएगी आपको लेकिन अंतर्राष्ट्रीय समाज में ऐसा प्रचलन नहीं है। कनाडा के चांसलर स्टीफन हारफर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खजुराहो से चोरी की गई एक मूर्ति गिफ्ट की है।
चार साल से कनाडा में थी पैरेट लेडी
वर्ष 2011 में खजुराहो के संग्रहालय से पैरेंट लेडी की तीन फीट ऊंची पुरातत्व महत्व की मूर्ति चोरी हो गई थी। करीब 900 साल पुरानी इस मूर्ति को एक कनाडाई मूल के नागरिक से कनाडा में बरामद किया गया था। इस मूर्ति को पाने के लिए चार साल से ऑर्कियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और भारतीय विदेश विभाग अपने दूतावास के जरिए प्रयास कर रहा था।
बुधवार को कनाडा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह मूर्ति कनाडा के चांसलर स्टीफन हरफर ने भेंट की। मूर्ति की खास विशेषता है कि इसके कंधे पर तोता बना है। चंदेल कालीन इस मूर्ति को संग्रहालय में पैरेंट लेडी का नाम दिया गया था। आदिवर्त संग्रहालय खजुराहो के क्यूरेटर राजेंद्र देहरी ने बताया कि यह खजुराहो शैली की है और वहीं से चोरी हुई थी। मूर्ति प्राचीन पुरातात्विक धरोहर होने के कारण बेशकीमती है।