रतलाम। नियमितिकरण की मांग को लेकर शुक्रवार दोपहर बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक कलेक्टोरेट पहुंच गए। जियोस की बैठक के दौरान कलेक्टोरेट सभागृह के बाहर उन्होंने नारेबाजी की। उनका कहना था हम यहां नियमितिकरण की मांग के साथ आए हैं। जब तक प्रभारी मंत्री बात नहीं करते, हम नहीं जाएंगे। विरोध के आगे प्रभारी मंत्री पारस जैन को झुकना पड़ा और जियोस की बैठक छोड़कर ज्ञापन लेने आए।
- युवा भास्कर की चटपटी खबरें और मजेदार जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें
- http://www.yuvabhaskar.com/
- भोपाल समाचार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- http://www.bhopalsamachar.com/
जियोस की बैठक के पूर्व कलेक्टोरेट सभागृह में लोक मप्र विधानसभा सचिवालय की लोक लेखा समिति की बैठक हुई। चेयरमैन महेंद्रसिंह कालूखेड़ा ने पीएचई, नगरपालिका, आरटीओ सहित अन्य विभागों की समीक्षा बारी-बारी से की। उन्होंने अधिकारियों से काम की स्थिति का जायजा लिया। शेष काम दो महीने में पूरे करने के आदेश दिए। विधायक चेतन्य कश्यप, कैलाश चावला, यशपालसिंह सिसौदिया, ओमप्रकाश सकलेचा, महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, कलेक्टर डॉ. संजय गोयल आदि मौजूद थे।