अखिल भारतीय साक्षरता प्रेरक संघ का सम्मेलन

भोपाल। साक्षर भारत योजनान्तर्गत सेवारत प्रेरक बंधुओ का 5 अप्रैल को दशहरा मैदान भोपाल में "अखिल भारतीय साक्षरता प्रेरक संघ -मध्य प्रदेश" के तत्वाधान में मध्य प्रदेश स्तरीय प्रथम प्रेरक सम्मलेन का आयोजन श्री गोपालदास बैरागी (राष्ट्रिय सचिव व प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष) की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ जिसमे प्रदेश के कई जिलो से लगभग हजार  प्रेरक बंधू शामिल हुए।

प्रदेश के प्रेरको ने श्री बैरागी के समक्ष अपनी समस्या रखी। श्री बैरागी के मार्गदर्शन में श्री दीपक जोशी (राज्य शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल) के नाम ज्ञापन उनके पीए को सौंपा गया। आगामी रणनीति के रूप में श्री बैरागी ने बताया की अगर शासन / प्रशासन द्वारा हमारी 11 सूत्रीय मांगो पर विचार नहीं किया गया तो आगामी 4 माह पश्चात मध्य प्रदेश के समस्त प्रेरको द्वारा अपनी चट्टानी एकता के साथ एक जूट होकर विधान सभा का घेराव किया जावेगा।

श्री बैरागी के प्रेरक हितेषी विचारो से हजारो प्रेरक भाई बहन अभिभूत हुए व सभी ने श्री बैरागी हर कदम पर साथ देने का वादा किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राजेश तावड (उज्जैन संभाग सचिव) ने व आभार श्री दारासिंह सिसोदिया (उज्जैन संभाग मिडिया प्रभारी ) ने व्यक्त किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!