सेना के साथ मिलकर लड़ेंगे कश्मीर की लड़ाई: आतंकी हाफिर सईद

Bhopal Samachar
नईदिल्ली। मुंबई के आतंकी हमले के मास्टर माइंड और जमात उद दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफिज सईद ने इस्लामाबाद में कहा है कि अगर भारत कश्मीरियों को हक नहीं देता और उनपर गोली चलाई जाएगी तो जिहाद ही एकमात्र रास्ता बचेगा। हाफिज ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा है कि पाकिस्तानी सरकार, सेना और जेयूडी कश्मीरियों के हक के लिए लड़ते हैं और यही असली जिहाद है। 

हाफिज ने कहा, 'पाकिस्तान ने हमेशा से कश्मीरियों की आजादी के अधिकार के पक्ष में आवाज उठाई है। इसलिए जब भी पाक सेना कश्मीरियों की मदद के लिए उनका पक्ष लेती है, हम पूरी ताकत के साथ उनके पक्ष में खड़े होते हैं। कश्मीरियों के हक के लिए हम पाकिस्तानी सरकार और फौज के साथ मिलकर चलेंगे।' 

कश्मीरी अलगाववादियों के पक्ष में बोलते हुए हाफिज का कहना था कि वे पाकिस्तान के साथ मिलकर कश्मीरियों के हक में आवाज उठाते हैं। हाफिज ने मसरत आलम की गिरफ्तारी के तरीके पर भी सवाल उठाए। हाफिज ने कहा, उसने (मसरत ने) कश्मीर में पाकिस्तान का झंडा फहराया था, दिल्ली में नहीं। कश्मीर एक विवादित जगह है, इसलिए ये गलत नहीं है।' मसरत को बुधवार की रैली में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने और पाक झंडा फहराने के पर शुक्रवार को अरेस्ट किया गया था।' 

नवाज शरीफ सरकार ने भी मसरत के पक्ष में बयान दिया है। पाकिस्तान ने कहा है, 'पाकिस्तान लगातार कश्मीरी जनता के आत्मनिर्णय के हक के संघर्ष को राजनीतिक, राजनयिक और नैतिक समर्थन देता आया है। पाक सरकार भारतीय सुरक्षा बलों की शांतिपूर्ण और निहत्थे कश्मीरियों पर बल प्रयोग की निंदा करती है।' 

हाफिज का कहना था कि, 'हमारे पास हथियार नहीं हैं। हम कश्मीर, अफगानिस्तान या दुनिया के हर मसले पर हक के साथ खड़े होते हैं।' हाफिज के मुताबिक, 'हम हर मसले पर मशविरा करके ही दलील के साथ कोई राय देते हैं। लोग इसे मानने को तैयार नहीं होते हैं तो ही लड़ाई होती है।' 

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज ने शुक्रवार को पाकिस्तान में मसरत के समर्थन में एक सभा भी की थी। इसमें उसने कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया। हाफिज ने कहा था, 'मैं कश्मीरी भाइयों को पैगाम देना चाहता हूं कि मुसलमानों का जहां मसला होगा, हम वहां पहुंचेंगे।'

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!