जयपुर। दलालों का गिरोह कितना सक्रिय हो गया है। और वे अपने कमीशन के लिए किस हद तक गिर सकते हैं। चाहे इसकी कीमत मरीज को अपनी जान देकर चुकानी पडे।
राजस्थान के भरतपुर शहर के सरकारी आरबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक से एक मरीज को ऐसा ब्लड बैग जारी किया गया। जिसमें खून की जगह लाल रंग भरा था। मरीज के रिश्तेदार से इसके लिए 4500 रूपए भी लिए गए।
कम्पाउंडर की सजगता से यह मामला पकड़ में आया। भरतपुर का यह अस्पताल खून के दलालों के लिए कुख्यात है। यहां खून की दलाली के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। यहां भर्ती एक मरीज आरती के लिए खून की जरूरत थी। उसके रिश्तेदार को खून का एक दलाल मिला।
जिसने उससे 4500 रूपए ले लिए और अस्पताल के ब्लड बैंक की मुहर लगा ब्लड बैग पकडा दिया। रिश्तेदार इसे कम्पाउंडर के पास ले गया तो उसने मामला पकड़ लिया। थैली में खून की जगह लाल रंग भरा था। मामला सामने आते ही अस्पताल में हडक़ंप मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।