साक्षर भारत योजना के प्रेरकों से अपील

साक्षर भारत योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत देश में व्याप्त निरक्षरता, स्वच्छता, कुष्ठ एवं अभिशाप के उन्मूलन हेतु भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय / शिक्षा मंत्रालय द्वारा देश की सभी ग्राम पंचायतो में साक्षरता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ऐसी महत्वकांक्षी योजना की सफलता के लिए प्रेरको को संविदा के आधार पर नियुक्त किया गया है। मानदेय के रूप में प्रेरको को मात्र 2000 रु दिया जा रहा है,जो महंगाई के इस दौर में " ऊँट के मुँह में जीरा" के समान है।

हम सभी प्रेरक अपने कार्य को भली भांति पूरा कर रहे है।प्रेरको की बदौलत ही देश में साक्षरता का दर बढा है।जिसका पूरा श्रेय प्रेरको को ही जाता है। साथ ही निर्वाचन में मतदाता जागरूकता, कम्युनिकेशन ,रनर की अवैतनिक सेवा, जन -धन योजना तहत खाते खुलवाना, आधार लिंक आदि कई सेवाएं भी प्रेरको द्वारा दी जा रही है। लेकिन प्रेरको को शासन द्वारा क्या पारिश्रमिक मिलता है? मनरेगा मजदुर से भी कम मात्र 66.66 रु प्रति कार्य दिवस के आधार पर प्रेरको को भुगतान किया जा रहा है वो भी समय पर नहीं किया जाता है। जो की न्याय संगत नहीं है।

सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम मजदूरी से काफी कम है जो श्रम कानून का सरेआम उलंघन है।प्रिय प्रेरक भाइयो व बहनो ,प्रेरको को जो मानदेय का भुगतान किया जा रहा है, इससे प्रेरक अपनी न्यूनतम आवश्यकताओ की पूर्ति भी नहीं कर पा रहा है और न ही लोक शिक्षा केंद्र के संचालन हेतु राशि का भुगतान किया जा रहा है। अतः सेवा भाव से धरातल पर शिक्षा की अलख जगाने वाले प्रेरक बंधुओ के साथ सरकार खिलवाड़ कर, पूर्ण रूप से शोषण कर रही है, जो असहनीय है।

भाइयो व बहनो, धैर्य की भी सीमा होती है। अब चुप बैठने का समय नहीं है। अब समय आ गया है कि हम प्रेरक अपने शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करने हेतु एकता व अखण्डता के साथ संगठित होकर। अपने अधिकार पाने हेतु आगे आये। प्रेरको के भविष्य व हितों को ध्यान में रखकर 11 सूत्रीय मांगो को लेकर (प्रेरक स्थाईकरण, वेतन सम्मानजनक,केंद्रीय कर्मचारी दर्जा,प्रेरक बीमा, केंद्रीय कर्मचारी के समान सुविधा प्रदान हो आदि) "अखिल भारतीय साक्षरता प्रेरक संघ -मध्य प्रदेश " के तत्वाधान में प्रथम बार "मध्य प्रदेश स्तरीय प्रेरक सम्मलेन " आगामी दिनांक - 05 अप्रैल 2015 , रविवार, प्रात: 10 बजे, स्थान -टी.टी. नगर दशहरा मैदान  भोपाल , में आयोजित किया जा रहा है जिसमे श्री अनुज कुमार राय बिहार (राष्ट्रिय अध्यक्ष), श्री मुनेन्द्र 'मोनू' पंडित उत्तर प्रदेश (राष्ट्रिय उपाध्यक्ष), श्री भरत पटेल (म प्र अध्यक्ष -आज़ाद अध्यापक संघ ), श्री मुस्ताक खान भोपाल (आम अध्यापक ) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर , प्रेरको का मार्गदर्शन करेंगे। इस प्रथम प्रदेश स्तरीय सम्मलेन में मध्य प्रदेश के सभी जिलो से लगभग 10 हजार प्रेरक बंधू शामिल होंगे।

विनीत-
गोपालदास बैरागी राष्ट्रिय सचिव
मुश्ताक खान भोपाल।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });