हरिद्वार। सूबे में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि पतंजलि पार्क में काम कर रहे एक शख्स को गोली मारकर फरार हो गए।
यहां योग गुरु रामदेव के पतंजलि हर्बल और फूड पार्क में काम करने वाले एक शख्स को गोली मार दी। बदमाशों ने वारदात को कनखल इलाके में अंजाम दिया और फरार हो गए। उधर गंभीर हालत में अनिल यादव नाम के शख्स को हिमालयन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। परिजनों के मुताबिक अनिल अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद कंपनी की बस से अपने घर के पास उतरे। जहां दो बाइक सवारों ने उन्हें गोली मार दी। उधर पुलिस का कहना है कि बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज से पहचान की जा रही है और जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।