नाबालिग का कौमार्य भंग: लापता बालक का शिव मिला

रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। थाना दिगौडा क्षेत्र मे बीते चार दिन से दो नाबालिग युवकों ने एक तेरह साल की युवती के साथ बलात्कार कर डाला। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनो आरोपियों को पकडकर न्यालय मे पेश किया जहां से दोनो को बाल कारागाह छतरपुर भेज दिया।

घटना के संबंध मे थाना प्रभारी ने बताया कि रामलाल पुत्र मुरली कुशवाहा उम्र 40 वर्ष निवासी पातरी धामना ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की गाॅव के ही ब्रजेश कुशवाहा उम्र 16 वर्ष गोविंद कुशवाहा उम्र 17 वर्ष ने मेरी तेरह साल की पुत्री परिवर्तित नाम जयकुंवर को बहला फुसलाकर भगा ले गये और बीते चार दिन से लगातार बलात्कार किया। पुलिस ने लडकी का मेडीकल परीक्षण कराया जिसमे कौमार्य भंग की पुष्टि हुई। जिस पर थाना पुलिस ने दोनों आरोपी ब्रजेश कुशवाहा व गोविंद कुशवाहा पर धारा 366.363.376डी 5/6 पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यालय मे पेश किया जहां से दोनों को बालक जेल छतरपुर भेज दिया।

लापता बालक का मिला शव
टीकमगढ थाना दिगौडा अन्तर्गत आने वाले ग्राम बम्होरी मे गत दिवस गाॅव के बाहर एक मकान से 9 वर्षीय बालक का शव क्षत विक्षत अवस्था मे मिला जिससे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर जाॅच प्रारंभ कर दी।

घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बम्होरी मे रामनवमी के दिन गाॅव के ही इस्माईल खाॅन का 9 वर्षीय पुत्र साहिल लापता हो गया था। जिसकी सूचना दिगौडा थाने मे 29 मार्च को दर्ज करायी गई थी। तभी से उसके परिजन बालक की खोजबीन कर रहे थे की बीते रोज 8 बजे के लगभग गाॅव के बाहर जगदीश नायक के बोर बाले कमरा मे उक्त बालक का शव क्षत विक्षत अवस्था मे पडा था। शव का उस समय पता चला जब खेत मलिक का भतीजा बोर ठीक करने गया और उसने जैसे ही कमरे मे जाकर देखा तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई और उसने अपने परिवारिजनो साहित पुलिस को खबर दी पुलिस ने मौका स्थल पर पहुचकर जायजा लिया। पुलिस ने पाया की मृतक साहिल के शरीर पर लोहे का फाटक पडा था व चोट के निशान थे। पुलिस ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि घटना को कही और अंजाम दिया गया हे और शव को यहा फेंका गया है। पुलिस ने शव अपने कब्जे मे लेकर पीएम कराने के बाद परिवारिजनो को सौंप दिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!