ढाका। बांग्लादेश में एक और ब्लॉगर को मौत के घाट उतार दिया गया है। एक महीने पहले सरेआम हुई अमेरिकी ब्लॉगर की हत्या के बाद ये दूसरा मामला है। पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने सोमवार सुबह इस ब्लॉगर को बेरहमी से मार डाला। हमलावरों ने ब्लॉगर को उसके घर से महज 500 मीटर की दूरी पर चाकुओं से गोद कर मार डाला। मृतक ब्लागर का नाम वशीकुर्रहमान है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
करीब एक महीने पहले ही बांग्लादेश में एक अमेरिकी ब्लॉगर अभिजीत राय की भी सरेआम हत्या कर दी गई थी। रॉय को अपने ब्लॉग पर धर्मनिरपेक्षता की बातें लिखने पर मुस्लिम कट्टरपंथियों की धमकियां मिल रही थीं। ढाका यूनिवर्सिटी में बुक फेयर से लौट रहे अविजित और उनकी पत्नी पर हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला किया था। इस हमले में अविजित की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी घायल हो गई थीं। इस मामले की जांच के लिए एफबीआई की टीम बांग्लादेश भी पहुंची थी।
इस्लामी कट्टरपंथ के खिलाफ सक्रिय अभियान चलाने के कारण अविजित को कट्टरपंथियों से कई बार धमकी मिल चुकी थी। अविजित हत्या से कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश लौटे थे। बांग्लादेश में कट्टरपंथ की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इससे पहले प्रसिद्ध लेखक प्रो. हुमांयू आजाद, ब्लॉगर रजीब हैदर और आसिफ मोहिनुद्दीन पर भी जानलेवा हमले हुए हैं। प्रो. आजाद पर 2004 में पुस्तक मेले से लौटते वक्त हमला किया गया था। वहीं, हैदर और मोहिनुद्दीन की दो साल पहले ढाका में हत्या कर दी गई थी।