नई दिल्ली। देश में तंबाकू से होने वाले कैंसर को लेकर नई बहस शुरू हो गई है। इस बहस में एक धड़ा तंबाकू के उपयोग का विरोध कर रहा है वहीं भाजपा के कुछ नेता अपने बेतूके तर्कों से इसका समर्थन कर रहे हैं।
ऐसा ही एक बयान आया है अहमदनगर से भाजपा सांसद दिलीप गांधी का। एक टीवी चैनल के अनुसार गांधी ने कहा है कि तंबाकू हाजमे के लिए मददगार होती है। देश में तंबाकू के उपयोग को रोकने के लिए समिति बनाई गई है और गांधी इसके अध्यक्ष हैं।
उनका मानना है कि तंबाकू से कैंसर होता है इस संबंध में भारत में कोई भी अध्ययन नहीं हुआ है। जो भी अध्ययन किए गए हैं वह विदेशों में हुए हैं।
इससे पहले इसी समिति के सदस्य और इलाहाबाद से भाजपा के सांसद श्याम चरण गुप्ता ने भी ऐसा ही एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि सिगरेट या बीड़ी पीने से कैंसर नहीं होता। वो कई ऐसे लोगों को जानते हैं जिन्होंने सालों बीड़ी पी और उन्हें कुछ नहीं हुआ।