मौत तो हार्टफेल से भी होतीं हैं: बिजली विभाग का जवाब

सीतापुर जिला उत्तर प्रदेश के राजीव गांधी विद्युतीकरण परियोजना के तहत चयनित जिलों में से एक है। जाहिर सी बात है कई गाँवों का विद्युतीकरण भी हुआ। आगे भी इस सन्दर्भ में काम चल रहा है। अन्य कई गाँवों का विद्युतीकरण का काम भी कछुए की चाल चल रहा है। विभाग को पैसा मिला तो उसे खर्च भी किया गया लेकिन कई जगह सिर्फ कागजी काम हुआ। 

जिले के ब्रम्हावली गाँव को नए साल में दो सौ पचास के वी का ट्रांसफार्मर मिला। इसे रखे कई दिन बीत गए लेकिन इस के आस पास आज तक कोई सुरक्षा जाली नहीं लगायी जा सकी। इस सम्बन्ध में जब एसडीओ राजीव सक्सेना से बात की गयी तो उन्होने बताया कि मौत तो हार्टफ़ैल होने से या छत गिरने से भी हो सकती है बाकी काम चल रहा है। हालात यह हैं कि यह ट्रांसफार्मर खुले में अब तक रखा है और इसमे बिजली दौड़ रही है। एक ओर जहाँ नए कनेक्शनों को जोड़ने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है वहीँ हकीकत इसके ठीक उल्टा है।

कनेक्शनधारी नए कनेक्शन का शुल्क निर्धारित शुल्क से कहीं अधिक बता रहे हैं। यह स्पष्ट करता है कि उनसे मनमाना पैसा ऐंठा गया। जिले के ब्रम्हावली गाँव को तो इस विभाग ने प्रदर्शनी बना कर रख दिया है। पूरे गाँव में जर्जर लाइन है। दो तारों के बीच दूरी बनाने के लिए उनमें कई जगह ईंट लटकाई गई हैं। सवाल तो इस बात का है इएक्सईएन आर बी यादव के आदेश पर यहाँ का राजिव सक्सेना (एस डी ओ) ने कई बार निरीक्षण किया लेकिन उन्हें यह सब सामान्य दिखा। खबर लिखे जाने तक समस्याए जस की तस बनी हुई है। विद्युत् विभाग की यह प्रदर्शनी कब तक लगी रहती है यह देखने वाली बात होगी।

क्या कहते है जिम्मेदार-
तार बदलने हेतु नए तार भेजे जा चुके हैं। 
आर बी यादव (अधिशासी अभियंता) 

समस्याओं का फैक्स भेजा जाना चाहिए- एम् डी कार्यालय

रामजी मिश्र मित्र (स्वतंत्र पत्रकार, साहित्यकार एवं आर टी आई कार्यकर्ता) ग्राम व पोस्ट- ब्रम्हावली ब्लाक-महोली जिला-सीतापुर पिन-261141 संपर्क सूत्र-09454540794
योग्यता- हिंदी में एम् ए, B.Ed.,उर्दू में अदीब व माहिर, आई टी।)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!