स्कूलों में टॉयलेट के लिए विधायकों ने चवन्नी तक नहीं दी

जबलपुर। सरकारी स्कूलों में टॉयलेट निर्माण को लेकर जितने गंभीर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हैं उतनी गंभीरता हमारे'माननीय' नहीं दिखा रहे। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री द्वारा पत्र जारी करने के 6 माह बाद भी सांसद, विधायकों ने स्कूलों में टॉयलेट निर्माण के लिए शिक्षा विभाग को एक धेला नहीं दिया। जबकि सीएम सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्र में 50 और विधायकों को 10-10 टॉयलेट निर्माण कराने का आग्रह कर चुके हैं।

पहले चुनाव, अब बजट की दुहाई
सीएम द्वारा 7 नवम्बर 2014 को सांसद, विधायकों के नाम पत्र जारी करते ही जिला शिक्षा केन्द्र ने प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में 71 गर्ल्स और 29 बॉयेज के लिए अलग-अलग टॉयलेट निर्माण कराने सांसद और विधायकों को ब्लॉकवार सूची उपलब्ध करा दी थी। इस उम्मीद के साथ कि शायद माननीय कुछ राशि उपलब्ध करा देंगे। लेकिन इस उम्मीद पर पहले नगर निगम चुनाव और फिर फंड खत्म होने की दुहाई देकर माननीयों ने पानी फेर दिया। हालांकि नए बजट में जरूर राशि स्वीकृत करने का आश्वासन दे रहे हैं।

केंट विधायक ने दिए 4 लाख 99 हजार
केंट विधायक अशोक रोहाणी ने गत दिनों केंट क्षेत्र की 5 स्कूलों में टॉयलेट निर्माण के लिए 4 लाख 99 हजार स्वीकृत किए हैं।

15 अगस्त तक 100 का टारगेट
जिले में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 15 अगस्त 2015 तक 100 स्कूलों में नए अत्याधुनिक सुविधायुक्त टॉयलेट निर्माण कराने का टारगेट निर्धारित किया गया। पहले चरण 1 जनवरी से 30 मार्च और दूसरे चरण में 1 अप्रैल से 30 जून 2015 तक टारगेट पूरा करने की समय-सीमा निर्धारित की गई है।

कहां बनने हैं कितने टॉयलेट
सांसदीय क्षेत्र - 92
पनागर - 18
मझौली- 19
पूर्व क्षेत्र - 05
केंट - 05
उत्तर - 01
बरगी - 20
कुंडम - 22

माननीयों का कहना
डीपीसी ने जो लिस्ट उपलब्ध कराई है वह कॉमन है। मेरी प्राथमिकता पहले गर्ल्स टॉयलेट निर्माण की है। विभाग से नई सूची मंगवाई गई है।
राकेश सिंह
सांसद

सबसे पहले बालिकाओं के लिए टॉयलेट निर्माण कराए जाएंगे। शिक्षा विभाग से जानकारी ली जा रही है।
अंचल सोनकर
विधायक , पूर्व क्षेत्र

जिन स्कूलों में टॉयलेट बनवाने हैं उसके लिए स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं। फंड मिलते ही राशि स्वीकृत कर दी जाएगी।
सुशील तिवारी
विधायक,पनागर

जो फंड था, विकास कार्यों में खत्म हो गया। नया बजट मिलते ही पहली प्राथमिकता स्कूलों में टॉयलेट निर्माण की होगी।
प्रतिभा सिंह
विधायक, बरगी

सांसद, विधायकों से टॉयलेट निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने का आग्रह किया है उन्होंने जल्द राशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया है। केंट विधायक ने 5 स्कूलों के लिए राशि स्वीकृत कर दी है।
एमएल पाठक
डीपीसी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!