आनंद ताम्रकार/बालाघाट। तहसील मुख्यालय वारासिवनी में स्थित अतिरिक्त मुख्य न्यायायिक दण्डाधिकारी श्री भू भास्कर यादव उस समय बाल बाल बच गये जब वह एक मुकदमें का फैसला लिखवा रहे है थे के इसी बीच न्यायालय भवन की छत में लगे प्लास्टर का एक बहुत बड़ा तुकड़ा डायस पर गिरा इसके चलते न्यायाधीश महोदय तो बाल बाल बचे लेकिन उनके इस्टेनो को चोटे आई हैं।
यह उल्लेखनीय है कि न्यायालय भवन विगत 4 वर्ष पूर्व ही बनाया गया था लेकिन भवन में दरारे दिखाई देने लगी और जगह जगह से प्लास्टर उखडने लगा है। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से क्षुव्ध न्यायाधीश महोदय ने निर्माण विभाग वारासिवनी के एसडीओ को तलब किया लेकिन वह नही आये और उनकी जगह उन्होने उपयंत्री को भेजा तो उस पर न्यायाधीश महोदय ने उपयंत्री को फटकार लगाई।