भोपाल। मप्र के खरगोन जिले के भीकनगांव की एक अदालत में मॉडल एवं एक्ट्रेस पूनम पांडे 27 मई को पेश होंगी। यह सूचना उनके वकील ने अदालत को दी। यहां पूनम पांडे के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।
मॉडल से अभिनेत्री बनी पूनम पांडे 27 मई को यहां न्यायालय में पेश होगी।उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड कप 2011 के दौरान पूनम पांडे ने टीम इंडिया की जीत पर नग्न होने की बात सार्वजनिक रूप से कही थी।
इस आपत्तिजनक बयान से आहत नगर के पत्रकार प्रवीण गंगराड़े की ओर से अधिवक्ता पवन चौबे ने परिवाद पेश किया था। मामले में न्यायालय ने पूनम पांडे को उपस्थित होने के लिए समन जारी किया था। गुरुवार को पूनम पांडे के भाई नीरज पांडे ने नगर पहुंचकर वकील रमेश साबले व नरेन्द्र कुशवाह को नियुक्त किया और समन तामील किया।
श्री गंगराडे के अधिवक्ता श्री चौबे ने बताया कि 3 जून 11 को परिवाद न्यायालय में पेश किया गया था, जो 2 अगस्त 11 को दर्ज किया गया। पूनम पांडे के अधिवक्ता रमेश साबले ने बताया कि 27 मई को पूनम पांडे न्यायालय के समक्ष पेश होगी।
मीडिया से बनाई दूरी
अभिनेत्री के भाई नीरज पांडे लगभग 2 घंटे न्यायालय परिसर में बैठे रहे। वे इस दौरान मीडिया के कैमरों से बचते नजर आए। उनसे पत्रकारों ने बात करने की कोशिश की, लेकिन बिना बात किए वे वहां से चले गए।