अध्यापक संघ कर रहा अंशदायी पेंशन की विसंगतियों को दूर कराने का प्रयास

मण्डला। मृत अध्यापकों की अंशदायी पेंशन राशि भुगतान कराने में प्राचार्य नहीं ले रहे हैं रूचि राज्य अध्यापक संघ की जिला इकाई अध्यक्ष डी.के.सिंगौर ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अध्यापक संवर्ग की अंशदायी पेंशन योजना में कई खामियां हैं जिनके निराकरण हेतु जिला इकाई सतत् प्रयासरत है।

इसी क्रम में अध्यापकों की छूटी हुई कटौती जो अध्यापकों के वेतन से तो काट ली गई लेकिन एनएसडीएल में जमा नहीं हो सकी है इसे जमा किये जाने हेतु आयुक्त आदिवासी विकास भोपाल द्वारा निर्देश जारी किये जा रहे हैं। इसके लिये जिला शाखा अध्यक्ष डी.के.सिंगौर ने सभी अध्यापकों से अपील की है कि वे एनएसडीएल की साइट में लागिन कर प्रारम्भ से अब तक की कटौती का विवरण निकाल ले निर्देश जारी होते ही डी.डी.ओ. अध्यापक का अशंदान और शासन के अंशदान के बराबर की राशि का आहरण कोषालय द्वारा करके राशि चालान द्वारा आयुक्त आदिवासी विकास भोपाल में जमा करेंगें।

इसी प्रकार जिन अध्यापकों का प्रान नम्बर अध्यापक बनने के बाद विलम्ब से जारी हुआ है और किसी प्रकार की कोई कटोती नहीं हुई है। वह अंशदान भी एनएसडीएल में जमा कराये जाने की कार्यवाही चल रही है। अध्यापक इसकी भी जानकारी तैयार करके रख  लंे। लेकिन ऐसें अध्यापकों को कर्मचारी का अशंदान स्वयं को जमा करना पडे़गा शासन उसमें अपना अंशदान मिलायेगा। जिला शाखा अध्यक्ष ने बताया कि जिले में अभी भी ऐसें कई अध्यापक हैं जिनका प्राॅन नम्बर यूनिक कोड के आधार पर जारी हो गया है लेकिन उन्हैं प्रानकिट नहीं मिली है वे तत्काल एस-1 फार्म जमा कर एनएसडीएल से प्राॅन किट प्राप्त करें।

संघ ने सभी डी.डी.ओ. से अपील की है कि जिन संविदा शिक्षकों का अध्यापक संवर्ग मंे संविलियन हुआ है एज्यूकेशन पोर्टल में पदनाम परिर्वतन की कार्यवाही कर उनसे एस-1 फार्म भराने की कार्यवाही की जावे। संघ ने इस बात पर खेद व्यक्त किया है कि जिले में कई अध्यापकों की असमायिक मृत्यु हो गई है लेकिन किसी भी प्राचार्य द्वारा अंशदायी पेंशन की राशि के भुगतान की कार्यवाही नहीं की गई है। प्राचार्यो द्वारा तत्सम्बंध में शीघ्र कार्यवाही नहीं की जाती है तो संघ ऐसे प्राचार्यो के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेगा। मृत अध्यापकों के मामले में 103 जी में फार्म में आवेदन की कार्यवाही करना है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });