राजगढ़ से प्रेम वर्मा। एक युवक ने केवल इसलिए अपनी माँ को हंसिए से काट डाला क्योंकि उसकी माँ ने समय पर उसकी शादी नहीं कराई थी। हत्यारोपी नशे का आदी है और गांव में नशे के लिए बदनाम है।
पुलिस निरीक्षक भारत सिंह ठाकुर ने बताया कि विधवा राजू बाई (60) घर में खाना बना रही थी.इसी दौरान उसका पुत्र विजेंद्र सिंह राजपूत आया और महिला के पेट पर हंसिए से वार किए. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मृतिका की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए और भाग रहे विजेंद्र को पकड़कर पुलिस को सौप दिया.घटनास्थल से हंसिया बरामद कर
विजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने बताया कि विजेंद्र नशे का आदी था और उसका अक्सर अपनी माँ से शादी को लेकर विवाद होता रहता था.घटना वाले दिन भी आरोपी का अपनी माँ से विवाद हुआ था.इसके बाद युवक ने अपनी माँ की हत्या कर दी थी.