सहकारी बैंक में धागा खरीदी कांड: अफसरों पर जांच की तलवार

रायसेन। समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के दौरान वारदाना सिलाई के लिए उपयोग में लाए जाने वाला धागा खरीदी में जिला सहकारी बैंक द्वारा की गई हेराफेरी की शिकायत के बाद फिर एक बार जिला सहकारी बैंक सुर्खियों में आ गई है। सूत्रों की माने तो जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक के के रेकवार धागा खरीदी के इस मामले में उनके बुरे दिन आ सकते है उनके खिलाफ जांच होना तय मानी जा रही है। अगर जांच के दौरान बैंक महाप्रबंधक पर जांच की आंच आई तो उनके खिलाफ कारवाई होना लगभग तय माना जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस धागा खरीदी के शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर जे के जैन ने इस मामले पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए रायसेन, सुल्तानपुर, मंडीदीप, औबेदुल्लगंज की बैंक की शाखाओं को सील करवा दिया गया । इन बैंक की शाखा में बड़ी मात्रा में धागा रखा हुआ था। धागा इतनी बड़ी मात्रा में इन बैंक की शाखाओं में किसके आदेश पर आया और कहा जा रहा था इसका खुलासा नहीं हो सका है लेकिन धागा खरीदी पर सवाल उठना शुरू हो गए है कि आखिरकार सवा करोड़ रूपए के धागा खरीदी करने के अधिकार इसके पास है अगर अधिकार है तो इसके लिए नियमों का पालन किया गया या नहीं।

जबकि इस मामले में विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि सोसाईटियों को सीधे तौर पर धागा खरीदी करना था लेकिन कमीशन के फेर में दुगुना कीमतों पर धागा खरीदा गया। फिलहाल इस मामले में प्रशासन और उप पंजीयक सहाकारी संस्थाएं के अधिकारी कुछ भी मुंह खोलने राजी नहीं है सिर्फ इतना जरूर कह रहे कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दबी जुबान से यह भी कह रहे कि खरीदी में लाखों का खेल हुआ लेकिन कितना हुआ है यह तो जांच के बाद ही सामने आ जाएगा।

युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन:-
जिले में हमेशा सहकारिता के गबन के मामलों में सुस्त रहने वाली कांगे्रस धागा खरीदी मामले में सक्रिय हो गई। युवा कांग्रेस द्वारा धागा खरीदी के मामले में सहकारिता के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदेश के राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार रमा कालवा को सौंपा। युवा कांग्रेस ने ज्ञापन में मांग की इस खरीदी के मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए  जिससे सहकारिता से जुड़े घोटालाबाजों के चेहरे बेनाकाब हो सके। ज्ञापन में चेतावनी भी दी गई कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो युवा कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में संदीप मालवीय, हकीम उद्दीन मंसूरी,प्रमोद साहू, बृजेश चतुर्वेदी, जावेद अहमद, गुड्डा बघेल, भगवान दास लोहट,असलम खान, उपेन्द्र गौतम, गोविन्द्र बैष्णव, मुकेश मालवीय, ललित चंचलानी, राजेन्द्र दुबे, राहुल समाधिया, पंकज पर्तें,राहुल मालवीय, केशव राजपूत, संदीप,जीतू राय, जावेद खान, सौरभ गुप्ता, शुभम पटेल सहित आदि शामिल थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });