बदल दी जाएगी मप्र की प्रशासनिक मशीनरी

भोपाल। मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अफसरों को बदले जाने की तैयारी है. मिशन 2018 के मद्देनजर सरकार अफसरों की बदली करने जा रही है. नये फेरबदल में मैदानी अमले से लेकर आला अफसरों को बदला जाएगा.

प्रदेश में प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने और एक ही पद पर सालों से जमे आईएएस अफसर बदले जाएंगे. राज्य सरकार ने कलेक्टर से लेकर मंत्रालय स्तर तक अफसरों को बदले जाने की तैयारी कर ली है. मैदानी स्तर पर जिन अफसरों को बदले जाने की संभावना है,

इंदौर कलेक्टर आकाश त्रिपाठी (फिलहाल मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम पर जाने वाले है),
भोपाल कलेक्टर निशांत बरबड़े,
विदिशा कलेक्टर एमबी ओझा,
दमोह कलेक्टर स्वतंत्र कुमार,
मंडला कलेक्टर लोकेश जाटव,
उमरिया कलेक्टर कृष्ण गोपाल तिवारी,
शहडोल कलेक्टर अशोक भार्गव,
जबलपुर कमिश्नर दीपक खांडेकर शामिल है.

इसके अलावा जिन आईएएस अफसरों को बदला जाना है 
उनमें पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के एमडी मनु श्रीवास्तव, 
नागरिक आपूर्ति निगम की एमडी नीलम शमी राव, 
आयुक्त नगरीय प्रशासन संजय शुक्ल, 
आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र रश्मि अरुण शमी, 
आबकारी आयुक्त राकेश श्रीवास्तव के नाम संभावित है.

आला स्तर पर अफसरों के विभागों में होने वाले फेरबदल में 
प्रमुख सचिव जल संसाधन राधेश्याम जुलानिया, 
एनवीडीए उपाध्यक्ष रजनीश वैश्य, 
राज्यपाल के प्रमुख सचिव विनोद सेमवाल, 
प्रमुख सचिव जीडी कार्मिक अश्विनी राय, 
पीएस चिकित्सा शिक्षा अजय तिर्की, 
पीएस स्वास्थ्य प्रवीर कृष्ण के नाम शामिल है.

आईएएस के साथ ही आईपीएस और आईएफएस अफसरों को बदले जाने की तैयारी की है. हाल ही में मुख्य सचिव अंटोनी डिसा की अध्यक्षता में हुई आईपीएस अफसरों के डीपीसी के बाद प्रमोशन और नियुक्तियां होना तय है.
आईएएफएस के भी बड़े पैमाने पर तबादला होना भी तय है. इस संबंध में सिविल सर्विस तबादला बोर्ड की बैठक हो चुकी है.

मुख्यमंत्री शिवराज इन दिनों बैंगलुरु में हो रही भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए गये हुए है. मुख्यमंत्री के लौटने के बाद ही अगले एक सप्ताह में तबादला सूची जारी होने की संभावना है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!