रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। गत शाम को लोकायुक्त सागर टीम ने अस्पाताल चौराहे पर हायर सैकेण्डरी लिधौरा प्राचार्य को रंगे हाथो रिश्वत लेते पकडा। जिससे शहर मे सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदनवारा प्राथमिक पाठशाला के प्रधानाध्यापक घासीराम अहिरवार ने लोकायुक्त सागर मे शिकायत की थी की संकुल केन्द्र लिधौरा हायर सैकेण्डरी स्कूल प्राचार्य रामकिशोर साहू पदस्थ है, चार माह पहले प्राधानाध्यापक घासीराम अहिवार ने मेडीकल लिया था और प्राचार्य मेडीकल अवकाश स्वीकृत नही कर रहे थे। जिससे चार माह का वेतन रूका था।
प्राचार्य द्वारा मेडीकल स्वीकृत करने के एवज मे रिश्वत की माग की जा रही थी। 7 हजार रूपये मे सौदा तय हुआ 1 एक हजार रूपये 13 अप्रैल को दिये शेष 6 हजार अस्पाताल चौराहा टीकमगढ मे देने की बात हुई।
प्राधानाध्यापक घासीराम ने मामले की शिकायत लोकायुक्त सागर से की और लोकायुक्त विभाग सागर ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये गत शाम को अस्पाताल चौराहे पर हायरसैकेण्डरी प्राचार्य लिधौरा रामकिशोर साहू को 6 हजार की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथो पकड लिया।