गाडरवारा/नरसिंहपुर। गाडरवारा में लोकायुक्त की टीम ने प्रधान आरक्षक मुरारीलाल जाटव के आटो चालक के पिता से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गत 19 मार्च को चिरहकला रोड निरंजन वार्ड निवासी ब्रजेश साहू पिता शंभूदयाल साहू का खाली आटो पलट गया है। हादसे में ब्रजेश का पैर टूट गया। पुलिस ने जिसमें ब्रजेश के विरूद्ध मामला दर्ज किया था। इसी मामले में प्रधानआरक्षक मुरारी लाल जाटव ने 5 हजार रूपये की मांग की थी।
आटो क्षतिग्रस्त होने व पैर टूटा होने के बावजूद पुलिसकर्मी द्वारा पैसों के लिए लगातार परेशान किये जाने के कारण अंत में ब्रजेश के पिता शंभूदयाल ने लोकायुक्त में प्रधानआरक्षक के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई। औपचारिकता पूर्ण होने के बाद शंभूदयाल ने शुक्रवार की रात मुरारीलाल को एक हजार रूपये दिये तथा शेष 4 हजार दूसरे दिन देने की बात कही।
शनिवार की सुबह निरंजन वार्ड स्थित कुलदीप ढाबे के पास प्रधान आरक्षक रिश्वत की रकम लेने आया। शंभाूदयाल ने जैसे ही उसे 4 हजार रूपये पकड़ाये वैसे ही लोकायुक्त की टीम उसे दबोचने आगे बढ़ी। मामला गड़बड़ाते देख मुरारी भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन झूमा झटकी किये जाने के बावजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया। उक्त कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में सनसनी व्याप्त है।