कार में स्क्रेच के बदले हत्या: सड़क पर पीटपीट कर मार डाला

​नई दिल्ली। यदि किसी की कार में एक स्क्रेच आ जाए तो गुनहगार को क्या सजा दी जाएगी। यहां एक व्यक्ति को कार सवारों ने इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दिल्ली के दरियागंज इलाके में रविवार देर रात रोड रेज की रोंगटे खड़े कर देने वाली यह सनसनीखेज वारदात हुई।

वाकया रविवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे का है। बाइक सवार शख्स उस समय अपने दो बच्चों के साथ घर लौट रहा था। इस पूरे वाकये ने इलाके के लोगों को सन्न कर दिया है। हमला करने वाले कार सवार युवक इलाके के दबंग लोग बताए जाते हैं।

मामले की खबर मिलते ही देर रात आला अफसर और लोकल पुलिस टीम पहुंच गई। मरने वाले युवक के परिवार और उसके जानकारों ने लोकल पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। खबर है कि हमलावरों में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी परमादित्य ने बताया कि यह मामला दरियागंज थाने में दर्ज हुआ है। आरोपियों में से एक भूरा नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल बड़े-बड़े ट्रांफॉर्मर के स्क्रैप कारोबारी शहनवाज माता सुंदरी इलाके में रहते हैं। उनका एक घर चांदनी महल एरिया में भी है।

रात साढ़े ग्यारह बजे अपने दो बच्चों के साथ अपनी बाइक से घर जा रहे थे, जैसे ही बाइक तुर्कमान गेट पर पहुंची उसी दौरान शहनवाज की बाइक के पीछे एक आई-20 कार आई।

ट्रैफिक अधिक होने की वजह से बाइक पीछे खड़ी आई 20 कार से टच हो गई। उस कार में 3-4 लोग सवार थे। कार सवार युवकों ने बाइक को आगे बढ़ाने के लिए कहा। शहनवाज ने उन्हें बताया कि आगे भी वाहन खड़े हैं। बाइक सवार शहनवाज और आई-20 कार सवार युवकों के बीच पहले तो कहासुनी हुई इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि आई-20 कार सवार युवकों ने शहनवाज़ की पिटाई करना शुरू कर दिया।

शहनवाज को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहा डॉक्टरों ने शाहनवाज को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना के बाद इलाके में तनाव जैसा माहौल उत्पन हो गया। इलाके के लोगों ने तुर्कमान गेट पर जमकर हंगामा किया। जिसके चलते इलाके में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है की घटनास्थल के पास पुलिस चौकी भी थी, लेकिन पुलिस वालों ने इस वारदात को रोकने की कोई कोशिश नहीं की। फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });