छात्रों की शिकायत पर भोपाल समाचार द्वारा पङताल के बाद पन्ना सह पवई पालीटेक्निक का एक और मामला सामने आया है पन्ना सह पवई पालीटेक्निक में पढ़ा रहे गेस्ट फेकल्टी कालेज में लेक्चर का पेमेंट लेने के साथ ही निजी कोचिंग भी संचालित कर रहे हैं, जो कि साफ तौर पर उच्च शिक्षा विभाग के नियमों का उल्लंघन है।
अभी एक ही फेकल्टी द्वारा पन्ना और पवई दोनों कालेजों से पेमेंट लेने की बात भोपाल समाचार द्वारा प्रकाशित की गई थी। इस मामले में कार्यवाही की मांग हो ही रही थी कि गेस्ट फेकल्टी द्वारा छात्रों को प्रेक्टिकल में नं. न देने की धमकी देकर, छात्रों से निजी कोचिंग के नाम पर जबरन पैसे वसूले जाने की बात सामने आई है, जबकि उच्च शिक्षा विभाग हो या फिर स्कूल शिक्षा विभाग सभी जगह यही नियम है कि कोई भी अध्यापक जो सरकारी नियुक्ति पर अध्यापन कार्य कर रहा है स्वयं धारित संकाय सहित उस संस्था में संचालित किसी भी संकाय की निजी कोचिंग चलाने का अधिकार नही रखता और यदि वह ऐंसा करते पाया जाता है तो संस्था द्वारा तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
मगर सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस विषय को पढ़ाने का दायित्व गेस्ट फेकल्टी को दिया गया है वे उसी विषय की कोचिंग चला रहे हैं, साथ ही SC—ST की जो स्पेशल कोचिंग क्लास की सुविधा सरकार द्वारा दी जा रही है. वो क्लास भी नहीं लगाई जा रही यहां मामला कमीशन का है जो कि कोचिंग संचालित कर रही फेकल्टी द्वारा प्रिंसिपल से लेकर स्टाफ तक पहुँचाया जाता है।
इसलिये सभी चुप्पी साध कर छात्र छात्राओं का आर्थिक शोषण करने में पूर्ण रूप से भागीदार हैं अभी कुछ ही दिन पहले भोपाल समाचार द्वारा प्रकाशित खबर में आवेदकों द्वारा राकेश कुमार द्विवेदी पर गेस्ट फेकल्टी भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचारी कर भर्ती करने की बात कही गई थी, शिक्षा का व्यवसायीकरण करने के लिये द्विवेदी जैंसे लोग जिम्मेदार हैं जिन पर सतत भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं, शिक्षा के नाम पर उगाही करने वालों पर अब तक कोई कार्यवाही नही की गई है और वो अपना गोरखधन्धा खुलेआम चला रहे हैं और छात्र छात्रायें उनके शोषण का शिकार हो रहे हैं।
ऋषि नगायच
पन्ना जिला ब्यूरो
भोपाल समाचार