खंडवा जेल से भागे आतंकी मारे गए

खंडवा/हैदराबाद। खंडवा जेल से भागे सिमी आतंकियों में से दो के तेलंगाना में मार गिराए जाने की खबर है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। स्थानीय मीडिया में दो गैंगस्टर्स के मारे जाने की खबर जारी की गई है। गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी के मारे जाने की भी सूचना है।

जानकारी के मुताबिक, मारे गए आतंकियों के नाम असलम और एजाजुद्दीन हैं। ये दोनों ही करीब डेढ़ साल पहले खंडवा जेल से अपने साथियों के साथ भागे थे।

दो दिन पहले ही इन्‍होंने तेलंगाना में दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्‍या कर दी थी। मारे गए आतंकियों में असलम खंडवा का और एजाजुद्दीन नरसिंहगढ़ का रहने वाला है।

खंडवा जेल तोड़कर भागने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात को लेकर अलर्ट जारी किया था कि ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। पहले इनमें से कुछ आतंकियो के कर्नाटक में छिपे होने की की आशंका जताई जा रही थी।

फरारी के बाद से वे एक के बाद एक वारदात करते जा रहे हैं। इस साल एक फरवरी को तेलंगाना के करीमनगर में बैंक से 46 लाख रुपये की लूट में इन आतंकियों के शामिल होने के ठोस सबूत मिल चुके हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!