भोपाल। शहर में कई ऐसी तंग गलियां हैं, जहां आगजनी होने की स्थिति में न तो फायर ब्रिगेड पहुंच पाती है और न ही पुलिस का बड़ा वाहन। इन संकरी गलियों के मद्देनजर नगर निगम ने एक विशेष बुलेट तैयार करवाई है। यह बुलेट अत्याधुनिक यंत्रों से लैस है। इसमें आग बुझाने के लिए ए-बी-सी सिलेंडर और फायर एक्सिटिंग्विशर लगे हैं।
इन वाहन में वॉकी-टॉकी (वायर लेस) भी लगा है ताकि आवश्यकता पड़ने पर उच्च अधिकारी से संपर्क किया जा सके। इसके अलावा बड़ी झील के संरक्षण में भी इस वाहन और उसके चालक की महती भूमिका रहेगी।
कचरा फेंकने वालों की मुसीबत
इस वाहन का इस्तेमाल कचरा फेंकने वालों पर नजर रखने पर भी किया जाएगा। इन गाड़ियों के चालक सुबह 8 से अपरान्ह 4 बजे तक गौहर महल से खानूगांव तक तालाब और उसके आसपास कचरा फेंकने वालों पर चालानी कार्रवाई करेंगे। पहली बार तो ये लोग कचरा फेंकने वालों को समझाएंगे और उनकी फोटो भी खीचेंग। इसके बाद दोबारा कचरा फेंकते पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनका एक हजार रुपए तक का चालान बन सकता है।
वायरलेस और स्पीकर सुविधा
इस बुलेट में पीछे की तरफ आग बुझाने के ए,बी और सी सिलेंडर लगे हुए हैं। इसके अलावा फर्स्ट एड बॉक्स भी लगा है, ताकि सड़क पर कोई घायल व्यक्ति को तुरंत उपचार दिया जा सके। इसमें वायरलेस और माइक सिस्टम (स्पीकर) भी दिया है।
कौतुहल का विषय
वीआईपी रोड पर चलने वाली बुलेट के चालक रफीकउद्दीन ने बताया कि लोगों के बीच यह बाइक कौतुहल का विषय बनी हुई है। कई लोग इसके बारे में पूछताछ करते हैं। इस बाइक का साइकोलॉजिकल प्रभाव भी पड़ता है। यदि इस पर बैठकर किसी भी व्यक्ति को कोई निर्देश देते हैं तो वह तुरंत मान लेता है। तालाब संरक्षण के लिए हम फिलहाल लोगों को समझाइश दे रहे हैं। इसके बाद तालाब में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जाएगी। इस तरह की बुलेट नगर निगम के सातों फायर स्टेशन पर मौजूद रहेगी।
चालानी कार्रवाई की जाएगी
ये फायर ब्रिगेड बुलट चालक गाड़ी गौहर महल से खानूगांव तक चक्कर लगाती है। इसका काम तंग गलियों में आग लग जाने पर तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पाना है। इसके अलावा तालाब और उसके आसपास कचरा फेंकने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। ये चालक वॉकी-टॉकी के माध्यम से अपने अधिकारी के संपर्क में रहते हैं।
संतोष गुप्ता, नगर यंत्री, झील संरक्षरण एवं फायर अिधकारी, नगर निगम भोपाल