इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के 10 विभागों में एडमिशन के लिए होने वाली सीईटी (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) के लिए अब तक 800 से ज्यादा फॉर्म जमा हो चुके हैं। खास बात यह है कि मध्यप्रदेश के साथ दूसरे राज्यों के छात्रों ने भी फॉर्म जमा किए हैं।
4 जून को होने वाली सीईटी की तैयारी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने शुरू कर दी है। ज्यादा छात्रों के इसमें शामिल होने के कारण इस बार दूसरे राज्यों में बनाए जाने वाले परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है। विभिन्न सीटों की संख्या 1785 से बढ़ाकर करीब दो हजार की गई है। पिछली बार 17 हजार फॉर्म जमा हुए थे। यूनिवर्सिटी को इस बार लगभग 20 हजार फॉर्म जमा होने की उम्मीद है।