भोपाल। प्रदेश के कर्मचारियों को बढ़े हुए छह फीसदी डीए का भुगतान मई माह के वेतन में किया जाएगा। कर्मचारियों को एक जनवरी से बढ़ा महंगाई भत्ता दिया जाना है। वित्त विभाग के अधिकारियों के अनुसार कर्मचारियों को जनवरी से मार्च तक के बकाया बढ़े हुए डीए का नकद भुगतान न करते हुए यह राशि जीपीएफ अकाउंट में जमा कराई जाएगी।
सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए कैबिनेट की बैठक में लाएगी। एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले के तहत पेंशनरों को महंगाई राहत का भुगतान नकद किया जाएगा। इससे राज्य सरकार पर हर महीने 78 करोड़ रु. और सालभर में 936 करोड़ रु. का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।
प्रदेश की वित्तीय स्थिति ठीक न होने के कारण यह दूसरा मौका है जब बढ़े हुए डीए के एरियर का नकद भुगतान न करते हुए इस राशि को जीपीएफ अकाउंट में जमा कराया जा रहा है