इंदौर। गोवा में केंद्रीय मानव संसाधन (एचआर) मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा फैब इंडिया शोरूम के ट्रायल रूम में हिडन सीसीटीवी कैमरा पकड़े जाने के बाद इंदौर पुलिस भी हरकत में आई। विजय नगर पुलिस ने रघुनाथ पेट्रोल पंप के पास स्थित प्रिंसेस बिजनेस स्काय पार्क इमारत में स्थित शोरूम पर चेकिंग की।
ट्रायल रूम की जांच की। हालांकि वहां कैमरा नहीं लगा था। इसके साथ ही सी-21 मॉल के शोरूम्स में चेकिंग की गई। एएसपी राजेश सहाय ने बताया, डीआईजी के निर्देश पर चेकिंग की गई थी। कहीं भी ट्रायल रूम में कैमरे नहीं मिले हैं। यदि कहीं ट्रायल रूम में कैमरे लगे हों तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सख्त कार्रवाई की जाएगी।