इंदौर। इंदौर में एक महिला के साथ बलात्कार का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। महिला का कहना है कि 25 साल पहले पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने बलात्कार किया था। उस घटना की रिपोर्ट लिखाने वह अब थाने में पहुंची।
शिकायत में महिला ने इतना वक्त क्यों लगाया, यह पता नहीं चल पाया है। लेकिन यह घटना इंदौर के ही एक थाना क्षेत्र में घटी। महिला की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है।
यह घटना इंदौर के ही तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के असरावदखुर्द की है। एक 50 वर्षीय महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि जब वह 25 साल की थी तभी पास में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने उसे उस समय अपनी हवस का शिकार बनाया था। जब महिला थाने में आवेदन देने पहुंची तो आवेदन लेने वाले पुलिस अधिकारी हैरान रह गए। वे सोच रहे थे कि महिला बलात्कार के बाद 25 सालों तक चुपचाप क्यों बैठी थी? क्या महिला को कोई डर था जिसके चलते उसने पहले शिकायत दर्ज नहीं करवाई या फिर अब किसी के उकसावे में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाने आई है। जो भी हो तेजाजी नगर पुलिस इसकी सच्चाई की जानने में जुट गई है।
दूसरी ओर तेजाजी नगर थाना प्रभारी शशिकांत दुबे ने कहा कि महिला ने लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है। यदि जांच में आरोपी पाया गया तो मामला दर्ज होगा। हम मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं ताकि पीड़िता को न्याय भी मिले और बेगुनाह भी न फंसे।