नई दिल्ली। बाइक बनाने वाली कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने गुरुवार को ई-रिक्शा 'राही' लॉन्च किया, जिसकी कीमत दिल्ली में कीमत 1.10 लाख रुपए है. हीरो इलेक्ट्रिक के CEO सोहिन्दर गिल ने बताया कि हम ई-रिक्शा के इस अनूठे मॉडल को पेश कर अपार खुशी का अनुभव कर रहे हैं.
गिल ने आगे कहा कि ‘राही’ को इस तरह से बनाया गया है कि यह यात्रा के दौरान सवारी और ड्राइवर को रोज-रोज आने वाली दिक्कतों से निजात दिलाए. उन्होंने कहा, 'हम अभी तक एक लाख से अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेच चुके हैं और हमें पश्चिम बंगाल, यूपी, दिल्ली और गुजरात जैसे राज्यों में बड़ी संख्या में ई-रिक्शा की बिक्री होने की उम्मीद है.
आपको बता दें कि भारतीय वाहन अनुसंधान संघ द्वारा प्रमाणित इस ई-रिक्शा में 1,000 वॉट का मोटर लगा है और एक बार चार्ज करने पर यह 90 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. इस वाहन में यात्रियों एवं ड्राइवर के लिए आंतरिक LED लाइट और ड्राइवर के लिए यूएसबी मोबाइल चार्जर, पर्दे जैसी कई खूबियां हैं. इसकी बिक्री कंपनी के 120 डीलरों के जरिए की जाएगी.