भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 15 मार्च,2015 को आयोजित आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजी परीक्षा परिणाम बनाने के पूर्व आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की गयी है। इसके अंतर्गत यदि किसी प्रश्न-पत्र की उत्तर कुंजी में किसी अभ्यर्थी को प्रश्न-पत्र अथवा इनके उत्तर से संबंधित अभ्यावेदन प्रस्तुत करना हो तो अभ्यर्थी अपना अभ्यावेदन प्रमाणित संदर्भों सहित आयोग की वेबसाइट पर उत्तर कुंजी प्रकाशित होने के दिनांक से 10 दिवस के अंदर आयोग कार्यालय में परीक्षा नियंत्रक के नाम से स्पीड पोस्ट द्वारा या स्वयं परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में जमा करें। लिफाफे के ऊपर मध्यप्रदेश आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परीक्षा-2013 से संबंधित अभ्यावेदन अवश्य लिखें। अंतिम तिथि 11 अप्रैल, 2015 के पश्चात उक्त परीक्षा से संबंधित अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।