गांव गांव तक पहुचेगा Wi-Fi: इस साल 5000 हॉटस्‍पॉट बनाने की तैयारी

बिजनेस डेस्क। दिल्‍ली सरकार के वादे भले ही दिल्‍ली वालों के काम न आ रहे हों, लेकिन BSNL ने दिल्‍ली वालों के दिल की बात समझ ली है. इसी क्रम में कंपनी की ओर से न सिर्फ दिल्‍ली वालों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए फ्री वाईफाई हॉटस्‍पॉट की शुरुआत की जाएगी. कंपनी इस सुविधा को अमल में लाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाने में लग गई है.

कुछ ऐसी है जानकारी
3जी और 4जी नेटवर्क को और भी ज्‍यादा बेहतर बनाने के उद्देश्‍य से सार्वजनिक क्षेत्र की इस टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी ने अगले 2 से 3 साल के अंदर कई जगह पर वाई-फाई हॉट स्‍पॉट की शुरुआत करने का मूड बनाया है. कंपनी की ओर से बताया गया है कि BSNL इसके लिए कुल 7000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

क्‍या कहते हैं BSNL के चेयरमैन
इसको लेकर BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर अनुपम श्रीवास्‍तव कहते हैं कि कंपनी के नेटवर्क का ज्‍यादा से ज्‍यादा विस्‍तार करने के उद्देश्‍य से वाईफाई सबसे बेहतरीन विकल्‍प है. वहीं इससे भी ज्‍यादा जरूरी है कि 3जी और 4जी कनेक्टिविटी को भी इससे और बेहतर तरीके से जोड़ा जाए. कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि हॉटस्‍पॉट के लिए BSNL ने क्‍वाडजेन के संग समझौता किया है. इस समझौते के तहत इस साल के आखिरी तक 2500 वाईफाई हॉटस्‍पॉट पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे.

क्‍या कहते हैं क्‍वाडजोन के चेयरमैन
इसको लेकर क्‍वाडजोन वायरलेस के फाउंडर व चेयरमैन सीएस राव कहते हैं कि BSNL की पहुंच लगभग हर जगह है. इससे उन्‍हें बैंडविथ मिलने में ज्‍यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्‍होंने बताया कि वह वाईफाई हॉटस्‍पॉट लगाएंगे, जबकि BSNL उन्‍हें बैंडविथ देगा. इस पूरी प्रक्रिया से गुजरने के बाद ये दोनों जून के आखिर तक 1000 वाईफाई हॉटस्‍पॉट तैयार कर देंगे. इस लक्ष्‍य को साल के आखिर तक 5000 वाईफाई हॉटस्‍पॉट तक बढ़ा दिया जाएगा.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!