10वीं के परीक्षा परिणाम यहां देखें: MP Board 10th Result 2015

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित 2015 की दसवीं के परीक्षा परिणाम आने वाले हैं। बोर्ड के अधि‍कारियों के अनुसार 10वीं के परिणाम 13 या 14 मई को आ सकते हैं। इससे पहले आप यहां जान सकते हैं कि परिणाम आने पर आप कैसे अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आप इसे बुकमार्क कर सकते हैं ताकि रिजल्ट के समय बार बार गूगल ना करना पड़े, या फिर बेवसाइट के एड्रेस को लिखकर भी रख सकते हैं। यदि आप अभी इन बेवसाइटों को खोलकर ट्रायल ले लें तो गूगल की कुकीज रिजल्ट के टाइम आपकी काफी मदद करेंगी। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनको परेशानी ना हो। 

10वीं के परिणाम देखने के लिये आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट का यूआरएसल हैं- 

और 

इस वेबसाइट में दाहिनी ओर आपको लिखा मिलेगा MPBSE 10th Results 2015, आपको उस पर क्लिक करना होगा। यदि आप सीधे रिजल्ट की साइट पर जाना चाहते हैं, तो आप इस वेबसाइट पर जायें- 

इस वेबसाइट पर आपको 10वीं के परिणाम सूची में सबसे ऊपर दिखाई देंगे। साथ ही आपको मेरिट लिस्ट भी दिखाई देगी। अगर आपको अपना परिणाम जाना है, तो MPBSE 10th Results 2015 पर क्लिक करें और फिर आपके सामने एक विंडो खुलेगी। इस विंडो में आपको बस अपना रोल नंबर फीड करना होगा। उसके बाद एक विंडो खुलेगी, जिसमें आपके सभी विषयों के अंक, पूर्णांक एवं कुल कितने प्रतिशत अंक आये हैं, लिखा हुआ मिलेगा।

SMS से रिजल्ट प्राप्त करने के लिए यह करें-
-MP12 roll no 5676750, (सभी मोबाइल ऑपरेटर) पर एसएमएस करें।
-MP12 roll no to 56263, 52070 (एयरटेल ) पर एसएमएस करें।
-MPBSE roll no 9229201270 पर एसएमएस करें।

IVRS पर रिजल्ट जानने हेतु इन नंबरों का प्रयोग करें-
-बीएसएनएल उपभोक्ता 56263 का प्रयाेग करें।
-एयरटेल उपभोक्ता 56263, 52070 का प्रयाेग करें।
-सभी उपभोक्त 58888 का प्रयोग कर सकते हैं।

इन वेबसाइट पर भी रिजल्ट उपलब्ध रहेंगे-
www.mpbse.nic.in
www.mpresults.nic.in
www.mponline.gov.in
www.MPEducation.net
www.indiaresults.com
www.ExamResults.net
http://Results.MPEducation.net
www.resultsout.com


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!