प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में अपनी सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर मथुरा में जन कल्याण रैली को संबोधित किया है. उन्होंने पिछली यूपीए सरकार को जमकर लताड़ा और दावा किया कि दिल्ली में अब दलालों की कोई जगह नहीं है.
मोदी की गिनाईं 10 उपलब्धियां:
1-एक साल में कोई घोटाला नहीं, सिर्फ़ 29 कोयला खदानों की नीलामी से सरकारी खजाने में लगभग तीन लाख करोड़ जमा कराए.
2-यूरिया की ब्लैकमार्केटिंग रोकने के लिए यूरिया पर नीम की कोटिंग शुरू की.
3- प्रमाण पत्रों में सेल्फ एफ़िडेविट, पेंशनर्स को हर साल अपने जीवित रहने का प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं.
4- किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड देना शुरू, अगले तीन साल में सभी को सॉयल हेल्थ कार्ड.
5- न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए, सिर्फ़ 12 रुपए में दो लाख का दुर्घटना बीमा.
6- ग़ैर ज़रूरी क़ानूनों को ख़त्म करना शुरू, आने वाले दिनों में 1300 क़ानून ख़त्म किए जाएंगे.
7- दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में दलालों के लिए अब जगह नहीं.
8- प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 15 करोड़ खाते खुले, गैस सिलिंडर सब्सिडी सीधे बैंक खातों में
9- पिछली सरकार के मुक़ाबले देश में एक साल में आठ गुना अधिक विदेशी पूंजी आई, छह लाख अधिक विदेशी सैलानी आए.
10- मुद्रा बैंक की स्थापना, बैंक 10 हज़ार रुपए से 10 लाख रुपए तक का कर्ज़ देगा.
मोदी की गिनाईं 10 उपलब्धियां:
1-एक साल में कोई घोटाला नहीं, सिर्फ़ 29 कोयला खदानों की नीलामी से सरकारी खजाने में लगभग तीन लाख करोड़ जमा कराए.
2-यूरिया की ब्लैकमार्केटिंग रोकने के लिए यूरिया पर नीम की कोटिंग शुरू की.
3- प्रमाण पत्रों में सेल्फ एफ़िडेविट, पेंशनर्स को हर साल अपने जीवित रहने का प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं.
4- किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड देना शुरू, अगले तीन साल में सभी को सॉयल हेल्थ कार्ड.
5- न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए, सिर्फ़ 12 रुपए में दो लाख का दुर्घटना बीमा.
6- ग़ैर ज़रूरी क़ानूनों को ख़त्म करना शुरू, आने वाले दिनों में 1300 क़ानून ख़त्म किए जाएंगे.
7- दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में दलालों के लिए अब जगह नहीं.
8- प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 15 करोड़ खाते खुले, गैस सिलिंडर सब्सिडी सीधे बैंक खातों में
9- पिछली सरकार के मुक़ाबले देश में एक साल में आठ गुना अधिक विदेशी पूंजी आई, छह लाख अधिक विदेशी सैलानी आए.
10- मुद्रा बैंक की स्थापना, बैंक 10 हज़ार रुपए से 10 लाख रुपए तक का कर्ज़ देगा.