लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की बेटी अदीबा का शव 11 दिन बाद गुरुवार को ऋषिकेश के किला बैराज में बरामद किया गया। 10 मई को वह ऋषिकेश में गंगा में डूब गई थी। उसी दिन से तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस और परिवार के लोगों ने बताया कि अदीबा के शव को मेरठ में दफनाया जाएगा। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी अमरजीत सिंह के मुताबिक, काफी ढूंढने के बाद 11वें दिन बैराज पर अदीबा का शव मिला है। पिता और भाई भी मौके पर पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि मेरठ की किठौर विधानसभा सीट से चुनाव जीते शाहिद मंजूर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। उनकी बेटी अदीबा 10 मई को अपनी क्लास के दोस्तों के साथ घूमने गई थी। गंगा में राफ्टिंग करते समय अचानक पैर फिसलने से वह गंगा की तेज धार में बह गई थी।