भोपाल। पुलिस ने एक छापामार कार्रवाई में एमपी नगर में चल रहे द डार्क हुक्का लाउंज से 12 स्टूडेंट्स को अरेस्ट किया है। इसके अलावा हुक्का लाउंज को संरक्षण देने वाले एसआई को सस्पेंड कर दिया गया जबकि टीआई की इस मामले में भूमिका पर जांच की जा रही है।
छापेमारी के दौरान लाउंज में 12 छात्र हुक्का पीते मिले। फौरी तौर पर सब इंस्पेक्टर सदानंद द्विवेदी को लाइन अटैच कर दिया गया है और टीआई बृजेश भार्गव के आचरण की जांच के आदेश हो गए हैं। इससे खाद्य सुरक्षा अधिकारी और प्रशासन के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
एसएसपी डॉ. रमन सिंह सिकरवार के मुताबिक सोमवार रात करीब साढ़े सात बजे एमपी नगर जोन-2 स्थित प्रगति पेट्रोल पंप के पास अवैध तरीके से हुक्का लाउंज संचालित किए जाने की सूचना मिली थी। फौरन इसके लिए सीएसपी एमपी नगर अरविंद खरे के नेतृत्व में एक टीम दूसरी मंजिल पर चल रहे द डार्क हुक्का लाउंज पर छापा मारा। यहां अलग-अलग कॉलेज के 12 छात्र तंबाकू मिला हुक्का पीते नजर आए। उनके साथ कुछ छात्राएं भी थीं, जिन्हें पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। पुलिस ने 26 वर्षीय लाउंज संचालक जितेंद्र साहू को भी अवैध तरीके से हुक्का लाउंज चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
CMHO करेंगे खाद्य अधिकारी पर कार्रवाई
संयुक्त नियंत्रक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन प्रमोद शुक्ला ने बताया कि हुक्का लाउंज के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है। बावजूद इसके शहर के रेस्टोरेंट में चोरी - छिपे हुक्का लाउंज के संचालन होने की शिकायतें मिली थी। इस कारण हुक्का लाउंज का संचालन पर संबंधित क्षेत्र के खाद्य अधिकारी के खिलाफ निलंबन तक की कार्रवाई करने के आदेश सभी सीएमएचओ को दिए हैं। इस कारण जिला स्तर पर खाद्य अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई सीएमएचओ ही करेंगे।
लिखकर दिया है, 'मेरे क्षेत्र में हुक्का लाउंज बंद हैं’
प्रभारी सीएमएचओ डॉ. उपेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि भोपाल में 7 खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदस्थ हैं। छह महीने पहले शहर में रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का लाउंज का संचालन होने की शिकायतें मिली थी। इसके बाद सभी खाद्य अधिकारियों ने लिखित में “मेरे क्षेत्र में संचालित सभी हुक्का लाउंज बंद है। रेस्टोरेंट की आड़ में एक भी हुक्का लाउंज का संचालन नहीं हो रहा है।’ , शपथपत्र दिया हुआ है। इस कारण मंगलवार को सभी खाद्य अधिकारियों को दोबारा नोटिस जारी कर हुक्का लाउंज बंद कराने के निर्देश दिए जाएंगे।