रेडक्रास हास्पिटल में संविदा कर्मचारियों को 20 प्रतिशत डिस्काउंट | Samvida

भोपाल। आज रेडक्रास सोसायटी जो वर्तमान समय में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में बदल चुका है के अध्यक्ष श्री मुकेश नायक और सचिव उपमन्यु त्रिवेदी से संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंध एवं निगम मण्डल कर्मचारी संगठनों प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की।

इस अवसर निगम मण्डल कर्मचारी समन्वय महासंघ के अध्यक्ष नीलू श्रीवास्तव कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल बाजपेयी और संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष रमेश राठौर ने रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष श्री मुकेश नायक से रेडक्रास में आने वाले निगम मण्डल के कर्मचारियों तथा संविदा कर्मचारियों को इलाज में आने वाले व्यय में छुट दिये जाने की मांग की जिस पर सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश नायक जी ने कहा कि निगम मण्डल के कर्मचारी यदि रेडक्रास में दिखाने आता है तो उस दस प्रतिशत् की छुट दी जायेगी।

इस पर संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंध के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने रेडक्रास समिति के अध्यक्ष मुकेश नायक जी से कहा कि संविदा कर्मचारियों को सरकार से किसी भी प्रकार से रिअम्बर्समेंट नहीं होता है इसिलए संविदा कर्मचारियों को बीस प्रतिशत् छुट दी जानी चाहिए । मुकेश नायक जी इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और कहा कि संविदा कर्मचारियों को रेडक्रास में बीस प्रतिशत् की छूट दी जायेगी । समिति के सचिव में रेडक्रास परिसर में रेडक्रास परिसर में हार्ट के लिए बना सुपर स्पेशलिस्टी हास्प्टिल रेडक्रास वेंदाता को सभी कर्मचारी प्रतिनिधि मण्डल को दिखाया वहां पर आई हुई विश्व स्तरीय मशीनो के बारे में बताया । कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि मण्डल में गजेन्द्र कोठारी,, हातिम अली अंसारी,, चंद्रशेखर परसाई, राजेन्द्र तिवारी, मेघराज जैन, राजेश पाण्डे उषा मालवीय आदि लोग उपस्थित थे ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!