स्टेशन पर पानी की बोतल 20 रु की मिले तो यहाँ करें शिकायत

ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर स्थित फूड स्टॉल्स पर यात्रियों को रोज ठगा जा रहा है। पानी की बोतल और खाने के सामान पर ओवरचार्जिंग कर यात्रियों से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। इसके बाद भी रेलवे अधिकारी चुपचाप सब देख रहे हैं। रविवार को फिर से एक यात्री को ठगा गया, जब यात्री ने इसकी शिकायत रेलवे अधिकारियों से की तो डिप्टी एसएस कमर्शियल स्टॉल पर पहुंचे। यहां डिप्टी एसएस ने ओवरचार्जिंग करने पर आपत्ति जताई तो वेंडर बोला कि वह फ्रिज में पानी ठंडा करता है। इसका पैसा यात्री से ही वसूलेगा, अपनी जेब से थोड़ी न देगा। वेंडर के इस जवाब से डिप्टी एसएस कमर्शियल और अन्य रेलवे स्टाफ भी दंग रह गया।

ग्वालियर निवासी सुनील त्यागी राजगढ़ डिस्ट्रिक कोर्ट में स्टेनो हैं। वह छुट्टी लेकर घर थे। रविवार को राजगढ़ जाने के लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-4 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उनका रिजर्वेशन अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस में था। प्लेटफॉर्म पर प्रियागोल्ड के स्टॉल नंबर-4 पर वह पानी की बोतल खरीदने पहुंचे। स्टॉल पर बैठे वेंडर ने रेल नीर की बोतल उन्हें दी और 20 रुपए मांगे, जबकि बोतल पर 15 रुपए प्रिंट था। जब सुनील ने प्रिंट रेट दिखाई तो वेंडर ने कहा कि प्रिंट रेट कुछ भी हो पानी की बोतल वह 20 रुपए में ही बेचता है। इसके बाद सुनील ने तत्काल एरिया मैनेजर अनिल शर्मा को फोन लगाकर इसकी जानकारी दी। एरिया मैनेजर ने डिप्टी एसएस कमर्शियल अनिल सिकरवार को वहां भेजा। डिप्टी एसएस सुनील के साथ स्टॉल पर पहुंचे और पानी की बोतल मांगी। डिप्टी एसएस से भी वेंडर ने 20 रुपए मांगे। डिप्टी एसएस ने प्रिंट रेट दिखाई तो वेंडर बोला कि वह पानी की बोतल फ्रिज में रखता है, उसे ठंडा करता है। इसके पैसे भी यात्री को ही देने पड़ेंगे। इसके बाद तो डिप्टी एसएस ने तुरन्त वेंडर का आईडी, मेडिकल जब्त किया। सुनील से लिखित में शिकायत ली और उसे एरिया मैनेजर को भेज दिया।

यहां करें शिकायतः
- 09794838954- एसीएम
- 9752417781- एरिया मैनेजर
- 9752448941- स्टेशन प्रबंधक

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });