नईदिल्ली। महिलाओं के साथ दरिंदगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली में रहने वाली एक शादीशुदा महिला से रेप का है. घटना अमृतसर की है।
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि अमृतसर में नौकरी का झांसा देकर आरोपी ने मिलने बुलाया था. वहीं पर आरोपी ने महिला के साथ रेप किया. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी आरोपी दिल्ली में पिस्तौल के दम पर महिला के साथ रेप कर चुका है।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. मामले की जांच शुरू हो गई है।